- Get link
- X
- Other Apps
Pinned Post
- Get link
- X
- Other Apps
मेहँदी है रचने वाली सीरियल अपडेट
मेहँदी है रचने वाली 2 नवम्बर 2021 स्पोइलर अलर्ट हिंदी में - पल्लवी ने दिया ईशा को मुँह तोड़ जवाब
Mehndi Hai Rachne Wali 2nd November 2021 Spoiler Alert - Pallavi Ne Diya Isha Ko Muh Tod Jawab
मेहँदी है रचने वाली सीरियल में अभी तक आपने देखा की पल्लवी वृद्ध आश्रम के लिए स्पेशल मिठाई बनाती है। राघव पल्लवी को बोलकर जाता है की रेडी कर के रखना। चालाकी से सनी पल्लवी को रूम में बंद करके बाहार से लॉक कर देता है।
राघव आकर ढूंढता है लेकिन पल्लवी कही नहीं मिलती, इतने में ईशा आकर बोलती है की मेरे पास कुछ मिठाई है अगर तुम्हारा काम चल जाये तो। राघव सोचता है की चलो ठीक है थोड़ी ही सही।
ईशा मिठाई लेने जाती है, पीछे से पल्लवी अपनी पैक करी हुई मिठाई लेकर राघव के पास पहुँचती है। राघव मिठाई और पल्लवी को देख कर खुश हो जाता है।
सनी देखता है ईशा को किसी ने बहार से बंद किया था। पल्लवी कहती है की मैंने ही ईशा को बहार से बंद किया था। तुम दोनों को क्या लगा था की मेरे ही घर में मेरी नाक के निचे साजिश करोगे और मुझे पता भी नहीं चलेगा।
पहले ईशा नाटक करती है की मुझे तुम गलत समझ रही हो पल्लवी। बाद में अपने असली रंग दिखा कर पल्लवी से कहती है की तुम लाई तो मुझे अपनी मर्ज़ी से थी मेरे जाने का फैसला मैं ही करुँगी।
पल्लवी कहती है की मैंने शराफत में सर क्या झुकाया तुमने पायदान समझ लिया। मेरा घर , मेरा पति और मेरा परिवार। तुम गलत इरादों से यहाँ पे आई हो और मैं तुम्हे वो करने नहीं दूंगी।
स्पोइलर अलर्ट
राघव ईशा को लेकर बहुत चिंतित है की कही सुमित वापस हमला न कर दे। पल्लवी राघव से ईशा की सेफ्टी के लिए चिंता जताती है और उसे अपने सेफ हाउस में मूव करने का प्लान बताती है। राघव पल्लवी की बात से सहमत होता है।
पल्लवी ईशा से कहती है की देखा मैंने कहा था ये घर भी मेरा है और राघव भी। अब राघव ही तुम्हे इस घर से बहार छोड़ कर आएगा।
देखते है मेहँदी है रचने वाली के अलगे एपिसोड में !
सीरियल अपडेट समय पर पाने के लिए हमारे पेज को ज्वाइन और फॉलो जरूर करे। www.facebook.com/rocknrollhindilyrics
और भी स्पोइलर अलर्ट अपडेट पढ़िए -
रॉक एन रोल के साथ बने रहने के लिए धन्यवाद् !
mehndi-hai-rachne-wali-written-update
mhrw
mhrw-written-update
ragini-shah
sai-ketan-rao
sayli-salunkhe
shivangi-khedkar
spoilers
upcoming-story
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment