Pinned Post

मेरी उमर के नौजवानों Meri Umar Ke Naujawanon Hindi Lyrics

Meri Umar Ke Naujawanon Hindi Lyrics song from the movie Karz (1980), is sung by Kishore Kumar. Its music composed by Laxmikant Pyarelal and lyrics written by Anand Bakshi.

Featuring in the film: Rishi Kapoor, Tina Munim, and Simi Garewal in the lead roles.

Meri-Umar-Ke-Naujawanon-Hindi-Lyrics

Song TitleMeri Umar Ke Naujawanon
MovieKarz (1980)
SingerKishore Kumar
LyricsAnand Bakshi
MusicLaxmikant Pyarelal
StarringRishi Kapoor, Tina Munim & Simi Garewal
DirectorSubhash Ghai

 

मेरी उमर के नौजवानों Meri Umar Ke Naujawanon Hindi Lyrics

 

 हे, तुमने कभी किसी से प्यार किया?
    - किया!
कभी किसी को दिल दिया?
    - दिया!
मैं ने भी दिया

ला ल ला ला, ला ल ला ला
मेरी उमर के नौजवानों
दिल न लगाना ओ दीवानों
मैं ने, प्यार कर के चैन खोया, नींद खोयी
अरे झूठ तो कहते नहीं हैं
कहते नहीं हैं लोग कोई
प्यार से बढ़कर नहीं है
बढ़कर नहीं है रोग कोई
चलता नहीं है दिल दे के यारो, इस दिल पे जोर कोई
इस रोग का नहीं है इलाज दुनिया में और कोई
तो गाओ -
ओम शान्ति ओम, शान्ति शान्ति ओम
ओम शान्ति ओम, शान्ति शान्ति ओम

मैं ने किसी को दिल दे के कर ली
रातें खराब देखो
आया नहीं अभी तक उधर से
कोई जवाब देखो
वो न कहेंगी तो ख़ुद्कुशी सी कर जाऊँगा मैं यारो
वो हाँ कहेंगी तो भी खुशी से मर जाऊँगा मैं यारो
ओम शान्ति ओम, शान्ति शान्ति ओम
ओम शान्ति ओम, शान्ति शान्ति ओम

जो छुप गया है पहली नज़र का पहला सलाम लेकर
हर एक साँस लेता हूँ अब मैं उसका ही नाम लेकर
मेरे हज़ारो दीवानों मैं अब खुद बन गया दीवाना
जिस वक़्त प्यार तुमपे आ जाये तो ये गीत गाना

ओम शान्ति ओम, शान्ति शान्ति ओम
ओम शान्ति ओम, शान्ति शान्ति ओम

मेरी उमर के नौजवानों...
ओम शान्ति ओम, शान्ति शान्ति ओम...


More Hindi Lyrics:

 

About - Karz:

Karz which was released in the year 1980 is an Indian Hindi-language reincarnation thriller film directed by Subhash Ghai.

Starring in the film: Rishi Kapoor, Tina Munim and Simi Garewal in lead roles.

The film is based on the 1975 film The Reincarnation of Peter Proud.

Comments