- Get link
- X
- Other Apps
Pinned Post
Imlie 29th October 2021 Spoiler Alert | Written Update | Imlie Ke Surprise Me Dali Malini Aur Anu Ne Adchan
- Get link
- X
- Other Apps
इमली सीरियल अपडेट - स्पोइलर अलर्ट
इमली 29 अक्टूबर 2021 स्पोइलर अलर्ट एपिसोड 300 - इमली के सरप्राइज में डाली मालिनी और अनु ने अड़चन
Imlie 29th October 2021 Spoiler Alert - Imlie Ke Surprise Me Dali Malini Aur Anu Ne Adchan
रिटेन अपडेट
इमली सीरियल में बहुत ही मज़ेदार पड़ाव की ओर जा रहा है। अपर्णा और पंकज दोनो आपस में बातें करके, अपनी अतीत की गलती को सुधारना चाहते और इमली को अपनी बहु के रूप में स्वीकारने का निश्चय करते है।
राधा और हरीश भी अपर्णा के इस फैसले से काफी खुश नज़र आते है। मालिनी को जब से पता चला है की अपर्णा इमली को अपनी बहु के रूप में स्वीकार करने जा रही है तब से वो और उसकी माँ अनु दोनों इमली के जीवन में आने वाले सबसे बड़े दिन को ख़राब करने का प्लान बनाते है।
यह भी पढ़े: 18 नवंबर 2021 स्पॉयलर अलर्ट - इमली आर्यन की बाहों में - आदित्य हुआ नाराज़
अनु, देव और मीठी के साथ त्रिपाठी परिवार की खुशियों में शामिल होने के लिए पहुँचते है। मीठी का सभी लोग बहुत आदर सम्मान करते है। आदित्य भी मीठी के पैर छू कर आशीर्वाद लेता है और अनु को इग्नोर करता है। ये देख अनु और मालिनी चिढ़ जाते है।
इमली शाम की तैयारी के लिए सबके कपडे प्रेस करने जाती है तभी अनु और मालिनी वहा आकर चूहा छोड़ देते है जो सबके कपडे काट देता है। एक एक करके घर में हर जगह चूहे फैल जाते है। इमली अपनी सूझ बुझ से सारे चूहे पकड़ लेती है। सारी सजावट वापस करने का इंतेज़ाम करती है। फटे कपडे सिल कर उन्हें वापस नया कर देती है।
सब लोग पूजा स्थान पर इमली का वेट कर रहे होते है। इमली तैयार होकर देखती है उसका दुप्पटा तो सिलने से रह गया और उसके पास कोई मैचिंग का दुप्पट्टा ही नहीं है। तभी आदि आकर उसकी हेल्प करता है। सुई धागा लेकर इमली का दुप्पट्टा सही कर देता है। इमली को आदित्य पर प्यार आने लगता है उसी समय इमली की अम्मा आ जाती है इमली को बुलाने।
स्पोइलर अलर्ट
अनु, गरबा खेलते समय करेगी गड़बड़ ! इमली को गिराने की कोशिश जो होगी नाकामयाब ! आदि और इमली मिल कर करेंगे अनु की चाल का मुकाबला !
देखते है दोस्तों क्या सरप्राइज प्लान किया होगा त्रिपाठी परिवार ने इमली के लिए ?
क्या मालिनी और अनु मिलकर इमली की खुशियों पर ग्रहण तो नहीं लगाएंगे ?
क्या इमली और आदित्य के मिटेंगे फासले ?
सीरियल अपडेट समय पर पाने के लिए हमारे पेज को ज्वाइन और फॉलो जरूर करे।
https://www.facebook.com/rocknrollhindilyrics
और भी अपडेट पढ़िए -
रॉक एन रोल के साथ बने रहने के लिए धन्यवाद !
aditaya
imlie
imlie-full-episode
imlie-hindi
imlie-starplus
imlie-today-episode
imlie-upcoming-episode
imlie-upcoming-promo
imlie-written-update
spoilers
star-plus
written-update-imlie
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment