Pinned Post

Imlie 19 November 2021 Spoiler Alert - Aryan Pohocha Imli Ke Hostel Mein - Yeh Dekh Aditya Hairaan

इमली सीरियल अपडेट

Imlie 19 November 2021 Spoiler Alert - Aryan Pohocha Imli Ke Hostel Mein - Yeh Dekh Aditya Hairaan

Imlie-19-November-2021-Spoiler-Alert-Aryan-Pohocha-Imli-Ke-Hostel-Mein-Yeh-Dekh-Aditya-Hairaan

इमली 19 नवंबर 2021 स्पॉयलर अलर्ट - आर्यन पोहोचा इमली के हॉस्टल में - ये देख आदित्य हैरान

पिछले एपिसोड में हमने देखा की, इमली को तेज बारिश में आर्यन की कार साफ करना पड़ता है, इस वजह से उसे बहुत तेज़ बुखार हो जाता है और वो आर्यन के कार के अंदर ही बेहोश हो जाती है।

ये बात अर्पिता को पता चल जाती है और वो आर्यन को इस बात के लिए फटकार लगती है। फिर अर्पिता के कहने पर आर्यन इमली को अपनी गोद में उठा कर अपने घर ले जाता है।

यह भी पढ़े: 20 नवंबर 2021 स्पॉयलर अलर्ट - आर्यन ने इमली की बेज़्ज़ती करने के लिए उसे नया टास्क दिया - ये देख आदित्य हुआ नराज़

वहीँ दुसरी ओर, आदित्य और त्रिपाठी परिवार इमली के हॉस्टल न पोहोचने पर चिंता करते है, क्योंकि इमली ऑफिस में भी नहीं है।

उधर इमली आर्यन के घर पर है, उसे होश आ जाता है और वो अर्पिता और उसकी माँ को देखती है। फिर मालिनी सब को यह जताती है कि इमली उसकी नई अमीर दोस्त है।

आदित्य, त्रिपाठी परिवार के साथ इमली से मिलने उसके हॉस्टल में जाते हैं, उससी समय इमली भी आर्यन के घर से अपने हॉस्टल में पोहोचति है। इमली आदित्य को उसकी चिंता न करने को कहती है, लेकिन तभी आदित्य की नजर आर्यन पर पड़ती है।

आर्यन को इमली के हॉस्टल में देखकर आदित्य चौंक जाता है और इर्षा करने लगता है। 

क्या आदित्य, आर्यन को इमली के हॉस्टल में देखकर इमली को गलत समझेगा?

क्या इमली और आर्यन की कोई नयी कहानी शुरू होगी?

इन सवालों के जवाब के लिए मिलते है अगले एपिसोड में rocknroll.in पर। 

तुरंत अपडेट पाने के लिए आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते है।

यह भी पढ़े:

Comments