Pinned Post

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah written update 15th October 2021 - Tapu-Sena Ne Bhide Ki Agni Pariksha Paas Ki

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah written update 15th October 2021 - Tappu-Sena Ne Bhide Ki Agni Pariksha Paas Ki

कल के एपिसोड में हमने देखा की टप्पू-सेना पैसे के लिए गोली का लैपटॉप गिरवी रख देते है और ये खबर अब्दुल भिड़े को देता है।

ये सुनते ही सबी टप्पू-सेना से बहुत दुःखी और गुस्सा होते है और उन्हें इतने बड़े झूठ बोलने के लिए साजा देने की बात करते हैं।

फिर भिड़े जेठालाल, रोशन परिवार और हाथी परिवार को अपने घर के दूसरे कमरे में छुपने के लिए कहता है, जिस से वो भी देखे की टप्पू-सेना और कितना झूठ बोलती है।

टप्पू-सेना पैसे लेकर भिड़े के घर आते हैं और पैसे उसे देते हैं, पैसे मिलते ही भिड़े टप्पू-सेना पर गुसे से बरस पड़ता है।

यह भी पढ़ें: भिड़े ने टप्पू-सेना का भंडा फोड़ा

तभी सबी माता पिता कामरे से बाहर आते हैं और टप्पू-सेना को बहुत डेट है।

सोनू और टप्पू-सेना अपनी सफाई में कुछ कहना चाहते हैं, लेकिन कोई उनकी बात नहीं सुनता, तबी बापूजी वहाँ गोली का लैपटॉप ले कर आ जाते हैं और टप्पू को सारा सच बोलने के लिए कहते हैं, और टप्पू सब सच बता देता है - अब आगे…

Tapu-Sena-Ne-Bhide-Ki-Agni-Pariksha-Paas-Ki

तारक मेहता का उल्टा चश्मा रिटन अपडेट 15 अक्टूबर 2021 - टप्पू-सेना ने भिड़े की अग्नि परीक्षा पास की

आज के एपिसोड के शुरू में हमने देखा की जेठालाल टप्पू-सेना से पुछता है की अगर उन्होनें लैपटॉप गिरवी नहीं रखा तो फिर वो पैसे कहां से लेकर आए हैं।

बापूजी पूरी बात सब को बताते हैं कि जब वह बाजार से टप्पू के लिए उसके मन पसंद करचोरी लेकर घर आए तो पाया की टप्पू घर पर नहीं है।

बापूजी टप्पू को ढूँढ़ते हुए बालकनी में आते हैं और देखते हैं की टप्पू-सेना बहुत ही उदास चेहरे लिए सोसाइटी के अंदर आ रहे हैं।

बापूजी टप्पू-सेना को ऊपर घर पर बुलाते हैं और उनको उदासी का कारण पुछते हैं, टप्पू-सेना बापूजी को सब सच बता देते है।

बापूजी टप्पू-सेना की मदद करने के लिए खुदके 35,000 रुपये टप्पू-सेना को देते हैं, जो वो भिड़े को दे सके और भिड़े उसके काका को, जिससे उनकी काकी का अस्पताल से डिस्चार्ज हो सके।

यह भी पढ़ें: टप्पू-सेना का झूठ आया सब के सामने

फ़िर टप्पू-सेना अपने इस गल्ती पर बहुत पछताती है और भिड़े और अपने माता पिता से माफ़ी माँगते हैं और वादा करते हैं कि वो दुबारा ऐसी गलती कभी नहीं करेंगे।

सभी माता पिता टप्पू-सेना को माफ़ कर देती है और सभी लोगो के अनुरोध करने पर भिड़े भी टप्पू-सेना को माफ़ कर देता है, लेकिन पैसे लेने से मना कर देता है।

भिड़े बताता है की जब टप्पू-सेना ने उसका चेक खो दिया था, तभी एक भले आदमी ने उसे कॉल कर के उसका चेक उसे लौट दिया और भिड़े ने अब्दुल को कह कर बैंक से पैसे निकलवा लिए।

भिड़े बताता है की बच्चो ने उससे सच नहीं कहा था इस लिए भिड़े ने भी उन्हें नहीं बताया की चेक मिल गया है और पैसे भी मिल गए है। वह बच्चो की अग्नि परीक्षा ले रहा था और सारे बच्चे अग्नि परीक्षा में पास हो गए।

तभी अब्दुल भी भिड़े के घर सभी के लिए आइसक्रीम ले कर आता है और सभी लोग आइसक्रीम खाने लगते हैं।

फिर भिड़े सोढ़ी को उसके साथ रमाकांत काका के घर जा कर उनको पैसे देने की बात करता है और वह दोनो वहां से चले जाते हैं।

काका के घर जा कर पता चलता है काका के बेटे ने जो पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर किए थे, वो अब मिल गए हैं और अभी उनको पैसो की जरूरत नहीं है।

यह भी पढ़ें: सुंदरलाल परफॉरमेंस के पहले गायब

भिड़े और सोढ़ी घर लौट आते हैं और टप्पू-सेना ने आज जो भिड़े की शिक्षा का मान रखा है उसके लिए उन पर गर्व करते हैं और खुश होते हैं।

एपिसोड समाप्त

आपको यह लिखित अपडेट कैसा लगा, प्लीज अपने विचार निचे कमैंट्स में बताए।

अगले एपिसोड में क्या होता है, जानने के लिए बने रहिये rocknroll.in के साथ!

Comments