- Get link
- X
- Other Apps
Pinned Post
- Get link
- X
- Other Apps
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah - Tarak Ki Naukri Khatre Mein - Written Spoiler Update
तारक मेहता का उल्टा चश्मा - तारक की नौकरी खतरे में - स्पोइलर
तारक मेहता का उल्टा चश्मा का अगला एपिसोड एक दिलचस्प डर्मा के लिए तैयर है।
हमने देखा की कैसे तारक को उनके बॉस का ऑफिस से कॉल आता है और उनकी बीवी का जन्म प्रमाण पत्र गुम करने के लिए वो तारक को फटकार लगाते हैं।
तारक के बॉस उसको आधे घंटे का समय देते हैं की उनकी बीवी का जन्म प्रमाण पत्र उनको ढूंढ़ कर दे या अपना इस्तीफा दे।
तारक घबरा कर ऑफिस के लिए निकलता है और टेंशन के मारे जेठालाल पर वो क्रोधित हो जाता हैं, क्यूंकि जेठालाल तारक को उसका लेटर जो इंग्लिश में है वो पढ़े बिना ऑफिस नहीं जाने दे रहा होता हैं।
गुसे में तारक जेठालाल को बबीताजी के सामने खूब खरी खोटी सुनाते हैं और गुस्से में ऑफिस चले जाते हैं।
जेठालाल को तारक के फटकार से बहुत दुःख होता है, और वह सोचता है की मेहता साहब को बबिताजी के सामने ऐसे गुस्सा नहीं करना चाहिए था।
वही ऑफिस में तारक के पोहोचते ही, उनके बॉस पुरे स्टाफ के सामने तारक को बहुत डांटे है।
तभी उनके बॉस की बीवी का फोन आता है और पता चलता है की उनका जन्म प्रमाण पत्र उनके बॉस के घर के अलमारी से मिल गया है।
यह पता लगते ही तारक अंदर ही अंदर अपने बॉस से बहुत गुस्सा हो जाता हैं और अपना गुस्सा निकालने के लिए बॉस के खिलाफ एक कविता लिखता है।
उसी वक़्त तारक के बॉस, तारक को मनाने के लिए उसके केबिन में आता है और तारक को उसकी लिखी हुई कविता सारे ऑफिस स्टाफ के सामने पढ़ने के लिए कहता हैं।
क्या कविता पढ़ने के बाद तारक अपनी नौकरी खो देगा?
और क्या जेठालाल भी तारक के किये बुरे बरताव से उससे गुसा हो जाएगा?
प्लीज अपने विचार निचे कमैंट्स में बताये।
ऐसे ही रोमांचक उपडटेस के लिए बने रहें केवल rocknroll.in पर..
यह भी पढ़ें:
Comments
Post a Comment