Pinned Post

Mehndi Hai Rachne Wali 27th October 2021 Spoiler Alert - Sunny Khel Raha Hai Double Game, Isha Aur Pallavi Hai Shikar

मेहँदी है रचने वाली सीरियल अपडेट 

मेहँदी है रचने वाली 27 अक्टूबर 2021 स्पोइलर अलर्ट - सनी खेल रहा है डबल गेम, ईशा और पल्लवी है शिकार

Mehndi-Hai-Rachne-Wali-27th-October-2021-Spoiler-Alert-Sunny-Khel-Raha-Hai-Double-Game,-Isha-Aur-Pallavi-Hai-Shikar

Mehndi Hai Rachne Wali 27th October 2021 Spoiler Alert - Sunny Khel Raha Hai Double Game, Isha Aur Pallavi Hai Shikar

मेहँदी है रचने वाली सीरियल में अभी तक आपने देखा की राघव पल्लवी से करवाचौथ वाले दिन माफ़ी मांगता है।  राघव को पाने की चाह में ईशा पूजा के लिए तैयार थाली चुरा लाती है, क्योकि कोई नहीं चाहता था की ईशा ये व्रत करे।

सब लोग चाँद देखने के लिए छत पर जाते है और चाँद को देख कर सारे कपल व्रत खोलते है। राघव पल्लवी को पानी पिलाने वाला होता है की पल्लवी पहले राघव का व्रत खोलती है। जैसे ही राघव पल्लवी को पानी पिलाने जा रहा होता है, ईशा गमला गिरा देती है और सबको दिखाती है की उसे चक्कर आ गया। 

राघव दौड़ के ईशा को संभालता है और उसको पानी पिलाता है। जैसा की दिलवाले दुलहनिया ले जायेंगे में काजोल ने किया था। ईशा दूर से पल्लवी और राघव को साथ देख कर जल रही होती है। जलन से राख हुई ईशा ने आखिर अपना मकसद पूरा कर ही लिया और पल्लवी से पहले अपना व्रत राघव के हाथ से खोल भी लिया।   

ईशा का राघव को पाने का इरादा और भी मजबूत हो गया है। अपने रूम में जाके ईशा राघव की फोटो से बाकि रस्मे पूरी करती है। कीर्ति और अम्मा को ईशा पर शक होता है की शायद ईशा ने राघव के लिए व्रत रखा है और DDLJ की तरह ही नाटक किया है। पल्लवी को जरा भी शक नहीं होता तो कीर्ति उसे चल कर ईशा के रूम की तलाशी लेने के लिए बोलती है। 

तीनो ईशा के कमरे में पहुँचते है और देखते है की ईशा तो सोई हुई है और रूम पूरा क्लीन है पूजा की  मिसिंग थाली का कोई सबुत नहीं मिलता। क्योकि सनी समय से पहले आकर सब छुपा देता है और ईशा को बचा लेता है। पल्लवी के लिए उसके मन में और कड़वाहट भर देता है।   

उधर राघव पल्लवी को खुश रखने की प्लानिंग करता है और उसका मैनेजर उन दोनों के लिए मालदीव्स में हनीमून के लिए होटल बुकिंग से लेकर सारी तैयारियां कर देता है।  राघव पल्लवी को सरप्राइज देना चाहता है।  

पल्लवी किचन में हेल्प के लिए ईशा को सबुतदाना की खिचड़ी बनाने के लिए कहती है लेकिन उसमे मूंगफली ना डाले इसका खास ध्यान रखने के लिए बोलती है। ईशा राघव को इम्प्रेस के लिए अच्छे से नाश्ता तैयार करती है और पल्लवी को बुलाने चली जाती है। 

इतने में सनी चुपके से किचन में दाखिल होता है और सबुतदाना खिचड़ी में मूंगफली का पाउडर डालकर चला जाता है। जब सब लोग नाश्ता करने बैठते है तो राघव को मूंगफली की अलेर्जी शुरू हो जाती है और उसको सांस लेने में तकलीफ होने लगती है। 

पल्लवी तुरंत राघव को मेडिसिन देती है।  

सनी ने ईशा के मन में राघव को पाने की इच्छा को और भी तीव्र कर रहा है। ईशा के मन में पल्लवी के लिए जहर भर रहा।  काम किया खुदने और नाम ईशा पे आया और ईशा से कहता है की पल्लवी ने ये सब किया और फिर खुद महान बन गई। करवाचौथ पर ईशा को बचा कर सनी ने ईशा का विश्वास जीत लिया और अब घोल रहा है पल्लवी के स्वर्ग जैसे घर में जहर। 

सनी ईशा से ये तक कहता है की इस घर की असली बहु तुम हो "मिसेस राघव राव ", ईशा ने बुनने शुरू कर दिए है सपने। क्या ये सपने होंगे पुरे या पल्लवी इन्हे भी झाड़ू से धो डालेगी। 

बस इंतज़ार तो उस दिन का है जबी सनी का पर्दाफाश होगा ?

राघव पल्लवी को ज्वेलरी डिज़ाइन के लिए ऑफर करता है और पल्लवी बहुत ट्राई करने के बाद एक डिज़ाइन फाइनल करती है और बीच में कही उठ के जाती है। पीछे से ईशा आकर पल्लवी का डिज़ाइन चुरा लेगी और उसकी जगह प्लेन पेपर रख देगी। 

ईशा कहती है की इस पेपर की तरह तेरी लाइफ भी कोरी कर दूंगी। लगता है ईशा इस नए राघव को जान नहीं पाई जो पल्लवी के लिए कुछ भी कर सकता है। 

देखते है मेहँदी है रचने वाली के अलगे एपिसोड में !

क्या इतनी आसानी से ईशा पानी फेर पायेगी पल्लवी की मेहनत पर ?

क्या कीर्ति और अम्मा को लगेगी ईशा और सनी के खेल की भनक ?

और भी स्पोइलर अलर्ट अपडेट पढ़िए -

रॉक एन रोल के साथ बने रहने के लिए धन्यवाद् !

Comments