Pinned Post

Mehndi Hai Rachne Wali 23rd October 2021 Spoiler Alert - Pallavi Ne Isha Ko Raghav Se Dur Rahne Ki Di Dhamki

मेहँदी है रचने वाली सीरियल अपडेट - स्पोइलर अलर्ट 

मेहँदी है रचने वाली 23 अक्टूबर 2021 स्पोइलर अलर्ट- पल्लवी ने ईशा को घर से निकालने की दी धमकी,कहा राघव से दूर रह वरना!

Mehndi-Hai-Rachne-Wali-23rd-October-2021-Spoiler-Alert-EP-216-Pallavi-Ne-Isha-Ko-Raghav-Se-Dur-Rahne-Ki-Di-Dhamki

Mehndi Hai Rachne Wali 23rd October 2021 Spoiler Alert EP 216 - Pallavi Ne Isha Ko Raghav Se Dur Rahne Ki Di Dhamki

मेहँदी है रचने वाली सीरियल एक रोमांचक मोड़ पे जा रहा है।  पल्लवी को सब कुछ जानते हुए ईशा को अपने घर ले कर आई है उसको क्यों दे रही है घर से निकाल देने की धमकी ?

सनी ईशा को भड़काने की कोशिश करता है कि राघव पल्लवी से प्यार नहीं करता है तो उसको राघव के साथ अपने प्यार की नई शुरआत करनी चाहिए। ईशा सन्नी की बात को काटते हुए कहती है की मैं किसी का घर उजाड़ कर अपना घर नहीं बसा सकती।  पल्लवी इतनी अच्छी है वही तो मुझे यहाँ लेके आई है तो मैं उसके साथ धोखा नहीं सकती कह कर चली जाती है। 

सनी को पता है की उसने घर तोड़ने का काम पूरा कर दिया है।  अब ईशा अपना दिमाग जरूर चलाएगी। 

उधर ईशा राघव के कुक की बात सुनकर उनका फुटेज निकल लेती है और जाकर राघव को सुनती है। गुस्से में राघव अपने कुक पर हाथ उठा देता है और नौकरी से निकल जाने के लिए कहता है। 

पल्लवी आकर राघव को कूल डाउन करती है की गलती किसी से भी हो सकती है और जब ये लोग माफ़ी मांग रहे है तो इनकी नौकरी क्यों छीन रहे हो। और गलती तो तुमसे भी हुई है क्या किसी ने तुम्हारा काम को तुमसे छिना क्या ?

राघव के पास कोई जवाब नहीं था।  वह अपने रूम में चला जाता है।  ईशा राघव को जोरू का गुलाम कहती है क्योकि राघव पहले ऐसा नहीं था।  अगर कोई गलत बात करता था तो उसको माफ नहीं करता था। 

राघव ईशा को इस बात का कोई जवाब नहीं देता। 

ईशा राघव को अगले दिन टोंट मारते हुए  कहती है की अगर तुमने अपने आपको भुला दिया तो तुम्हे  कोई याद नहीं रखेगा। तुम वो राघव हो जो किसी की नहीं सुनता। 

राघव प्रेस कॉन्फ्रेंस में होता है और कोई रिपोर्टर समग्लिंग से जुड़ा सवाल कर देता है जिससे राघव गुस्से में उस पर सबके सामने हाथ उठा देता है। 

पल्लवी को किसी तरीके से पता चल जाता है की राघव के गुस्से के पीछे ईशा का हाथ है। 

पल्लवी ईशा को धमकी दे देती है की अगर उसने ये हरकत करनी है तो राघव से दूर रहे वरना जिस हाथ से पकड़ के घर में लाइ थी उसी को पकड़ के घर से निकल दूंगी।  ये बात गलती से भी नहीं भूलना। 

देखते है दोस्तों क्या होता है महंदी है रचने वाली के अगले एपिसोड में ! 

क्या ईशा चलेगी कोई नई चाल ?

क्या सनी ईशा के जरिये कर रहा है राघव के परिवार पर वार ? 

रॉक एन रोल के साथ बने रहने के लिए धन्यवाद !

Comments