Pinned Post

तू आके देख ले Tu Aake Dekhle Hindi Lyrics: King - Simran Kaur

Tu Aake Dekhle Hindi lyrics is sung by King. The lyrics of this song are also penned by King and music given by Shahbeats.

Tu-Aake-Dekhle-Hindi-Lyrics-King-Simran-Kaur

Song Title Tu Aake Dekhle 
SingerKing
LyricsKing
MusicShahbeats
Female LeadSimran Kaur

 

तू आके देख ले Tu Aake Dekhle Hindi Lyrics


कार्निवल!
द लास्ट राइड!
किंग!

तू आके देख ले
हो मैंने रातें कितनी सारी
तेरी यादों में गुज़ारी सोणिये
सोणिये...

तू आके देख ले
हो मैंने रातें कितनी सारी
तेरी यादों में गुज़ारी सोणिये
सोणिये...

लोग कहते बेचारा
ज़रा पूछो तो क्यूँ हारा

जब प्यार मिला नही तो दिल का
कतल कर नाम बना डाला

ये झूमता आवारा
कैसे जीता चला जारा

बेखौफ निगाह मेरी झाँक के देखो
तो ताज बना रहा

पर तेरे आगे कुछ भी नही
सब खाख बराबर

में खो जाऊंगा मिल के
मुझसे बात करा कर

पर तेरे आगे कुछ भी नही
सब खाख बराबर

में खो जाऊंगा मिल के
मुझसे बात करा कर

के तू मेरी आँखों में है पूरी जचती
और तेरे आगे मेरी नही एक चलती

ये दुनियां वाले निकाले ना कमी
में अपने ऊपर ले लूं तेरी सारी गलती

और मिट जाएंगे ये फासले
बन जाएंगे नए काफ़िले
हे हे हे...

तू आके देख ले
हो मैंने रातें कितनी सारी
तेरी यादों में गुज़ारी सोणिये
सोणिये

तू आके देख ले
हो मैंने रातें कितनी सारी
तेरी यादों में गुज़ारी सोणिये
सोणिये

लोग कहते मुझको गलत
में रखता तेरी तलब

पर क्या करूँ तेरी तस्वीरों को
देखके उठती तड़प

में रोकता ख़ुद को नही
आसुँ आ जाते हैं

में वो नही जो करे
प्यार किसी से भी
नाम का रख के फरक

बस मेरे आगे अपनी ही तू बात करा कर
दिल दुख ना जाए मेरा थोड़ा ध्यान रखा कर

बस मेरे आगे अपनी ही तू बात करा कर
दिल दुख ना जाए मेरा थोड़ा ध्यान रखा कर

के तू मेरी यादों में हैं पूरी बसती
और तेरे सिवा कोई अच्छा लगता नही

ये दुनियां वाले निकाले ना कमी
में अपने ऊपर ले लूं तेरी सारी गलती

और मिट जाएंगे ये फासले
बन जाएंगे नए काफ़िले
हे हे हे...

तू आके देख ले
हो मैंने रातें कितनी सारी
तेरी यादों में गुज़ारी सोणिये
सोणिये

तू आके देख ले
हो मैंने रातें कितनी सारी
तेरी यादों में गुज़ारी सोणिये
सोणिये

वोह वोह वोह...


More Hindi Lyrics:

 

Comments