Pinned Post

ड्राइविंग स्लो Driving Slow Hindi Lyrics: Badshah

Driving Slow Hindi lyrics song sung by Badshah. The rap of this song is written by Badshah. Produced by MTV India.

Driving-Slow-Hindi-Lyrics-Badshah

 Song Title 
 Driving Slow 
SingerBadshah
LyricsBadshah (Rap)
FeaturingBadshah
DirectorRobby

 

ड्राइविंग स्लो Driving Slow Hindi Lyrics


आई एम ड्राइविंग स्लो गड्डी
में बीमर 640 में पंचकूला से

चण्डीगढ़
चण्डीगढ़ से मोहाली में

हाली में बॉलीवुड से
फोन काफी आने लगे

पर तेरा भाई चिल्ल कर रहा
मनाली में

गड्डी स्लो, फिर भी पोहांचू वहां मैं
जहां तुम कभी भी पोहंच ना सको

गाली दो मुझसे जलने वालों
लेकिन मेरी कामयाबी से जो
खुश... ताली दो

मुझसे जलने वाले जल
जलके काले हो गए

मुझपे मरती उनकी बहने वो
मेरे साले हो गए

वो बोलते हैं
मैंने कर दिया
मिला खाली गिलास
मैंने भर दिया

जिनको भी मूझपे
डाउट था
मैंने सबका मुंह
बंद कर दिया।


मम्मी पापा को
लेके नया घर दिया
अपना बैंक अकाउंट
मैंने भर दिया

इस साल मुझे से जलने
वालों के लिए
काफी ज़्यादा ठंडी
होने वाली है ये सर्दियां

येअह! वोह कापेंगे,
वोह कापेंगे

येअह, सब अपना रास्ता
नापेंगे वोह नापेंगे

आई एम ड्राइविंग स्लो,
आई एम ड्राइविंग स्लो,
धीरे मेरी गाडी, आई एम ड्राइविंग स्लो

आई एम ड्राइविंग स्लो,
आई एम ड्राइविंग स्लो,
धीरे मेरी गाडी, आई एम ड्राइविंग स्लो

जबसे मैं होने लगा फेमस
मुझसे जलने वालों की

जलने लगी अनूस
उन्हें लगता था

उन्होंने मुझे पढ़ लिया
लेकिन मैंने चेंज
कर दिया सिलेब्स

बे बस बेचारे मुझसे बातें करे
जैसे मेरे लिए खुश हैं

मुझको पता है इनकी सचाई
इनकी बातें बड़ी पढ़ी लिखी
काम निका फुस्स है

बस हवा रैप को लगी बीमारी
'बादशाह’ है दवा,

बनते वोह शाने है
तोह मै भी हूं डेढ शाना

बनते है शेर वोह
मैं भी हूं सवा

हर बात में आगे
हर बात में बेहतर
इस साल तेरी लूंगा मै केह कर

मुझसे जलने वाले जल
हलके काले हो गए

मुझपे मरती उनकी बहने वो
मेरे साले हो गए


More Hindi Lyrics:


Comments