Pinned Post

Mere Rang Mein Hindi Lyrics: Maine Pyar Kiya - S. P. Balasubrahmanyam

Mere Rang Mein Hindi lyrics song from the movie Maine Pyar Kiya (1989), is sung by S. P. Balasubrahmanyam. Lyrics are written by Dev Kohli and music are given by Raam-Laxman.

Mere-Rang-Mein-Hindi-Lyrics-Maine-Pyar-Kiya-S.-P

 Song Title 
Mere Rang Mein
MovieMaine Pyar Kiya (1989)
SingerS. P. Balasubrahmanyam
LyricsRaam-Laxman
MusicDev Kohli
StarringSalman Khan & Bhagyashree
DirectorSooraj Barjatya

 

Mere Rang Mein Hindi Lyrics


मेरे रंग में रंगने वाली
परी हो या हो परियों की रानी

या हो मेरी प्रेम कहानी
मेरे सवालों का जवाब दो

दो ना!

मेरे रंग में रंगने वाली
परी हो या हो परियों की रानी

या हो मेरी प्रेम कहानी
मेरे सवालों का जवाब दो

दो ना!

(तु रु रु रु रु रु रु
तु रु रु रु रु
रु रु रु रु रु रु रु रु
दु रु रु रु रु)

बोलो न क्यूं ये चाँद सितारे
तकते हैं यूँ मुखड़े को तुम्हारे

बोलो न क्यूं ये चाँद सितारे
तकते हैं यूँ मुखड़े को तुम्हारे

छूके बदन को हवा क्यूं महकी
रात भी है क्यूं बहकी-बहकी

मेरे सवालों का जवाब दो
दो ना!

क्यूं हो तुम शरमाई हुई सी
लगती हो कुछ घबराई हुई सी

ओ, क्यूं हो तुम शरमाई हुई सी
लगती हो कुछ घबराई हुई सी

ढलका हुआ सा आँचल क्यूं है
ये मेरे दिल में हलचल क्यूं है

मेरे सवालों का जवाब दो
दो ना!

दोनो तरफ़ बेनाम सी उलझन
जैसे मिले हों दुल्हा-दुल्हन

दोनो तरफ़ बेनाम सी उलझन
जैसे मिले हों दुल्हा-दुल्हन

दोनो की ऐसी हालत क्यूं है
आखिर इतनी मुहब्बत क्यूं है

मेरे सवालों का जवाब दो
दो ना!

मेरे रंग में रंगने वाली
परी हो या हो परियों की रानी

या हो मेरी प्रेम कहानी
मेरे सवालों का जवाब दो


More Hindi Lyrics:


About - Maine Pyar Kiya:

Maine Pyar Kiya which was released in the year 1989 is an Indian Hindi-language musical romance film directed by Sooraj Barjatya.

Starring in the Film: Salman Khan in his first leading role and Bhagyashree in her debut. It also features Alok Nath, Mohnish Bahl, Reema Lagoo, Rajeev Verma, Ajit Vachani, and Laxmikant Berde in pivotal roles.

Comments