Pinned Post

Imlie Spoiler Alert - Imlie Ne Aryan Ko Bachaya - Aditya Hua Krodhit

इमली सीरियल अपडेट

Imlie Spoiler Alert - Imlie Ne Aryan Ko Bachaya - Aditya Hua Krodhit

Imlie-Spoiler-Alert-Imlie-Ne-Aryan-Ko-Bachaya-Aditya-Hua-Krodhit

इमली स्पोइलर अलर्ट - इमली ने आर्यन को बचाया - आदित्य हुआ क्रोधित

इमली आदित्य और त्रिपाठी परिवार को छोड़ कर अपने जीवन में आगे बढ़ चुकी है। इमली ने न्यूज रिपोर्टर बनने के लिए इंटर्नशिप शुरू कर दिया है और तभी उसके जीवन में एक नए व्यक्ति की एंट्री होती है।

वो नया व्यक्ति आर्यन सिंह राठौर है, जो एक अवैध अंडरग्राउंड फाइट रिंग को खाली कराने में लगा हुआ है।

वहीँ आदित्य को भी उसकी अवैध अंडरग्राउंड फाइट रिंग को रोकने की अनुमति मिलती है और वो भी उसी जगह पर पोहोच जाता है।

यह भी पढ़े: 18 नवंबर 2021 स्पॉयलर अलर्ट - इमली आर्यन की बाहों में - आदित्य हुआ नाराज़

इमली ने आर्यन को बचाया - आदित्य हुआ क्रोधित:-

वहाँ पर पोहोच कर आदित्य आर्यन को वहाँ पता है और उसे लगता है की आर्यन ही उस अवैध अंडरग्राउंड फाइट रिंग को चलने के पीछे है, आदित्य आर्यन को गिरफ्तार करने ही वाला होता है की इमली वहाँ पोहोच जाती है।

इमली आर्यन के खिलाफ आदित्य की गलतफैमी दूर करती है और बताती है की आर्यन इस अंडरग्राउंड फाइट रिंग को चलाने में शमील नहीं है। यह सच बता कर इमली आर्यन को जिराफ्तार होने से बचा लेती है। 

आर्यन बताता है की उसने तो सिर्फ ये जमीन अवैध अंडरग्राउंड फाइट रिंग को रोकने के लिए खरीदी है। इमली को आर्यन को बचाते देख आदित्य गुस्सा हो जाता है।

क्या आदित्य, इमली और आर्यन की नज़दीकियाँ देख कर जल रहा है?

क्या इमली और आर्यन की कोई नयी कहानी शुरू होगी?

इन सवालों के जवाब के लिए मिलते है अगले एपिसोड में rocknroll.in पर। 

तुरंत अपडेट पाने के लिए आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते है।

यह भी पढ़े:

Comments