- Get link
- X
- Other Apps
Pinned Post
- Get link
- X
- Other Apps
मेहँदी है रचने वाली सीरियल अपडेट
मेहँदी है रचने वाली 29 अक्टूबर 2021 स्पोइलर अलर्ट - ईशा और सनी निकले असली गेम प्लैनर !
Mehndi Hai Rachne Wali 29th October 2021 Spoiler Alert - Isha Aur Suny Nikale Asli Game Planner
रिटेन अपडेट
मेहँदी है रचने वाली सीरियल में अभी तक आपने देखा की राघव पल्लवी दोनों रेडी हो कर निकल रहे होते है की राघव को एक कॉल आती है, पता चलता है ईशा को सुमित ने किडनैप कर लिया है और उसको छोड़ने के लिए 10 करोड़ रुपए मांगता है।
राघव गुस्से में घर से निकलता है और सुमित की बताई जगह पर पहुँच जाता है और पल्लवी पुलिस को फ़ोन कर देती है। राघव और सुमित की हाथापाई होती है। राघव ईशा को घर लेके आता है।
ईशा के हाथ में चोट लगी है जिससे राघव के दिल में ईशा के लिए सॉफ्ट कार्नर बन गया है।
राघव देखता है की ईशा को सूप पिने में प्रॉब्लम हो रही है तो वो उसको सुप पिलाने लगता है। पल्लवी यह देख कर सोचती है कही मैंने ईशा को घर में रख कर कोई गलती तो नहीं करदी। ईशा के मन में राघव के लिए कुछ तो है।पल्लवी ईशा के रूम के बाहर खड़ी थी, राघव जैसे ही बाहर है, पल्लवी को देख कर गुस्सा करता है उस पर जासूसी करने का आरोप लगता है।
पीछे खड़ी ईशा हस रही थी। थोड़ी देर में सनी ईशा के कमरे आता है, और कहता है की मुझे माफ़ कर देना भाई होकर अपना फ़र्ज़ नहीं निभाया। उसके बाद दोनों ज़ोर से हस्ते है। जैसा की मैंने पिछले ब्लॉग में कहा था की मुझे लगता है की ईशा के किडनैपिंग के पीछे सनी और ईशा का ही हाथ है। और देखो वैसा ही हुआ।
ईशा अपने टूटे हाथ का फायदा उठा कर राघव के दिल में घुसने का ट्राई कर रही है। और अब राघव को कैसे घूमाना है या पल्लवी को कैसे राघव की नज़र में गिरना है दोनों ने मिलकर तय कर लिया है।
स्पोइलर अलर्ट
ईशा और सनी मिलकर पल्लवी को राघव की नज़रों से गिराने की प्लानिंग में है। दोनों पल्लवी को सुनाने के लिए बात करते है की अम्मा का बर्थडे आ रहा है क्या गिफ्ट दे ? पल्लवी उनकी बातें सुन कर करेगी बर्थडे पार्टी का प्लान लेकिन पल्लवी को नहीं मालूम था की अप्पा और राघव के भाई की बरसी भी है और ये दिन उन सब के लिए मनहूस है।
पल्लवी के अनजाने पन में की गई गलती राघव के गुस्से को भड़का देगी और दोनों की हो जाएगी लड़ाई। जिसका फायदा मिलेगा ईशा को।
उधर पल्लवी के बनाये ज्वेलरी डिज़ाइन को ईशा करेगी गायब, डालेगी पल्लवी राघव में फूट !
देखते है मेहँदी है रचने वाली के अलगे एपिसोड में !
क्या पल्लवी इतनी आसानी से हार मान लेगी ?
क्या ईशा, पल्लवी और राघव के बीच बनेगी दिवार ?
सीरियल अपडेट समय पर पाने के लिए हमारे पेज को ज्वाइन और फॉलो जरूर करे।
www.facebook.com/rocknrollhindilyrics
और भी स्पोइलर अलर्ट अपडेट पढ़िए -
रॉक एन रोल के साथ बने रहने के लिए धन्यवाद् !
mehndi-hai-rachne-wali-written-update
mhrw
mhrw-written-update
ragini-shah
sai-ketan-rao
sayli-salunkhe
shivangi-khedkar
spoilers
upcoming-story
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment