- Get link
- X
- Other Apps
Pinned Post
- Get link
- X
- Other Apps
Baatcheet Hindi lyrics is a Punjabi song sung by Badshah. The lyrics and music of the song are composed by Badshah.
Song Title | Baatcheet |
---|---|
Singer | Badshah |
Lyrics | Badshah |
Music | Badshah |
बातचीत Baatcheet Hindi Lyrics
इट्स हॉट राईट नो आंह
लेट्स गो
स्वैग से भरपूर
मुझे कला का गुरूर
कम्पटीशन से आगे चलने वालों से कोसो दूर
मेरी बीमर 220 पर
रियर व्यू मिरर में कोई नहीं दिख रहा
मेरा माल बिक रहा
मुझे मत सिखा,
तू खुद देख
क्या तू लिख रहा
बादशाह के आगे कोई भी
तोह नहीं टिक रहा
स्वैगर गाडी
तेरी बंदी
पैसा कैश
करू कैस क्यूँ,
करू उसे कार्ड मैं
पैसे की बात न हो तो
कृपया जाए भाड में
गला ख़राब पर जुबां
ख़राब नहीं
सर में दर्द लेकिन
दिमाग ख़राब नहीं
पीता नहीं लेकिन
फिर भी मेरे बार में
जो न हो बेटे ऐसी
कोई भी शराब नहीं
शो पे शो मेरे रहे हैं हो
मुझसे जलने वाले अपने
होश है खो रहे
खो मुझे देख कर वो
अपना आपा
उनके बच्चे मुझ में देखते
हैं अपना पापा
सियापा ले लिया
मैंने रैप करके
मेरी पीछे पड गयी
दुनिया देखो मेरे रैप करके
दो टाइम की रोटी नहीं
मिलती लोगों को रैप करके
लेकिन मैंने कमाए
करोड़ों बेटे रैप करके
क्यूंकि फर्क है,
लोगों के रैप बासी
मेरा रैप जैसे ताज़ी
काजू की बर्फी पर
चांदी का वरक है
लम्बी ये सड़क है
तुम्हारी गाडी स्लो
मेरे पास मर्सीडीज,
वोह भी दो दो
एक में मैं
एक में मेरे यार दोस्त
ज्यादा लोग नहीं बस
येही दो चार दोस्त
क्यूंकि ज्यादा लोगों से
मेरी बात चीत नहीं है
पर जित्तो से भी बातचीत
है बातचीत सही है
इंडस्ट्री साफ़ है पर
इंडस्ट्री वाले हैं गंदे
मुंह पे भाई पर दिल के
काले हैं बन्दे
किसी को प्रॉब्लम में
देख के हो जाते अंधे
मेरा रैप उनके गले में
पड़ने वाले फंदे
मैं अपने काम से काम रखूं
फ़ालतू की बातें नहीं
पैसे की बात हो तोह
बातों पे ध्यान रखूं
गुर्दे में जान रखूं
आत्म सम्मान रखूं
चले जब रातों को सोने न दे
मुझसे जलने वालों को
ऐसी मैं ज़बान रखूं
रैप घमासान लिखूं
बड़ा सा मकान रखूं
जलने वाले जो न बोले
मैं वो सुनने वाले कान रखूं
छोटा वायुयान रखूं
तेरे करियर को मिटटी करने वाले
रपों की दूकान रखूं
कभी भी न फटने वाली गाड रखूं
अपनी ऊपर टांग रखूं
दोस्तों पर देने वाली जान रखूं
येह येह येह आंह
कम ज्यादा नहीं सब
रखूं ठीक ठीक
मैं सुनूंगा नहीं
तू थक जाएगा चीख चीख
मैं मैं बना हूँ ज़िन्दगी से सीख सीख
तभी में हूँ स्ट्रोंग स्ट्रोंग
और तू है वीक वीक
हर वीक मेरे बारे कुछ न कुछ छपे
इन्टरनेट मैगजीन्स अखबारों वाले
मुझसे इंटरव्यू में पूछें ऐसे से सवाल
जैसे मेरे लिए बुना जा रहा हो कोई जाल
जैसे मुझसे सुनना चाहे
कुछ सनसनी खेज
जैसे क्या सच में मैंने लिखे गाने हनी के
कैसे रिश्ते मेरे Sony म्यूजिक कंपनी के
न जाने ऐसे कितने सवाल फनी से
पर में सब समझता हूँ
आखिर उनका काम है
नाम न लूँगा क्यूंकि
आखिर उनका नाम है
महंगा बड़ा दाम है
दिमाग के आराम का
फालतू के पंगो में मैं
पढता नहीं खामखा
इट्स योर बॉय बादशाह
नाम सबको याद है
मुझसे जलने वाला
अगले साल बर्बाद है
Comments
Post a Comment