Pinned Post

Udaariyaan 5th November 2021 Spoiler Alert - Khushbeer Ne Roki Fateh Aur Jasmine Ki Shaadi

Udaariyaan 5th November 2021 Spoiler Alert - Khushbeer Ne Roki Fateh Aur Jasmine Ki Shaadi

Udaariyaan-5th-November-2021-Spoiler-Alert-Khushbeer-Ne-Roki-Fateh-Aur-Jasmine-Ki-Shaadi

उडारियाँ 5 नवंबर 2021 स्पॉयलर अलर्ट - खुशबीर ने रोकी फतेह और जैस्मीन की शादी

पिछले एपिसोड में हमने देखा की गुरप्रीत के कहने पर तेजो ने जैस्मीन की सारी सच्चाई फतेह को बता दी। सच्च जाने के बाद फतेह जैस्मीन से घुस्सा हो कर बार में जा कर शरब पीने लगता है।

वही सारे घर वाले फतेह का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकी वो पूरी रात से घर नहीं लौटता और सभी सोच रहे है की बिना बताय वो कहाँ जा सकता है।

सुबह वकील के घर आने के बाद पूरा परिवार फतेह और तेजो के तलाक के लिए कोर्ट पोहोचता है, जहाँ पर संधू परिवार भी आता है।

तेजो और बाकी परिवार वाले फतेह का कोर्ट में इंतजार कर रहे हैं और वकील आ कर कहता है की अगर फतेह समय पर नहीं आया तो आज तलाक नहीं होगा।

जैस्मीन फतेह को ढूंढ़ने की पूरी कोशिश कर रही है, क्योंकि वो चाहती है की फतेह और तेजो का तलाक आज ही हो जाए।

वही बाकी परिवार वाले प्रार्थना कर रहे हैं की फतेह आज कोर्ट न आए और फ़तेह और तेजो का तलाक रुक जाए।

तभी तेजो को उनके स्पोर्ट्स एकेडमी से फोन आता है की किसी का एक्सीडेंट हो गया है और तेजो को वहाँ जाना पड़ता है।

उडारियाँ 6 नवंबर 2021 स्पॉयलर अलर्ट - फतेह ने तेजो अंगद को साथ देखा - तेजो को मिस कर रोया फतेह

वहाँ पर तेजो की मुलाकात अंगद से होती है जिसने उस ज़ख़्मी बंदे को इलाज कराने के लिए अस्पताल भेज दिया है। तेजो अंगद को मदद करने के लिए शुक्रिया कहती है।

तेजो अंगद से कहती हैं की उसे एक ज़रूरी काम के लिए जाना होगा, अंगद उसे ऑल द बेस्ट कहता है - जिससे उसका काम अच्छे से पुरा हो जाए।

तेजो शायद तलाक से इतनी खुश नहीं है, लेकिन अंगद सब जनता है की आज तेजो और फतेह का तलाक होने वाला है।

क्या अंगद तेजो को पसंद करने लगा है?

वही जैस्मीन आखिर फतेह को ढूंढ लेती है और फिर से उसे अपने झूठ के जाल में ये कह कर फसा लेती है, की उसका पासपोर्ट तो गिप्पी के पास था और उसकी शादी गिप्पी से 24 घंटे में होने वाली थी।

इस लिए उसे फतेह को पाने के लिए जो सही लगा वो उसने किया और खुदका पासपोर्ट अपने पास न होने के कारण से उसने अपने पापजी का पासपोर्ट जलया था।

ये सुन कर फतेह के होश उड़ जाते हैं और एक बार फिर से फतेह जैस्मीन को माफ कर देता है और जैस्मीन फतेह को तलाक के लिए कोर्ट ले आती है।

फतेह के कोर्ट पोहोचने से सारे परिवार वाले दुःखी हो जाते हैं और अंत में वही होता है जो नहीं होना चाहिए था।

फतेह तलाक के लिए हाँ कह देता है और तलाक के कागज पर साइन कर देता है और फिर तेजो भी उस कागज पर साइन कर देती है।

खुशबीर ने रोकी फतेह और जैस्मीन की शादी:-

पूरा विर्क परिवार फतेह और तेजो के तलाक से बहुत दुःखी है, वो सारे घर पोहोचते हैं और देखते हैं की घर पर तो पार्टी चल रही है।

जैस्मीन - फतेह और तेजो की तलाक पर और अपने और फतेह की शादी की खुशी में अपने सारे दोस्तों को बुला कर घर में पार्टी कर रही है।

पार्टी में नाच गाना चल रहा है, सारा परिवार ये देख कर हैरान रह जाता है और खुशबीर जैस्मीन की इस हरकत पर बहुत ज्यादा क्रोधीत हो जाता है।

खुशबीर तेजो से वादा लेता है की फतेह और जैस्मीन के शादी से पहले तेजो को शादी करनी होगी, वरना वह फ़तेह और जैस्मीन की शादी भी नहीं होने देगा - यह सुन्ते ही तेजो के होश उड़ जाते हैं।

क्या खुशबीर फतेह और जैस्मीन की शादी रोक पाएगा?

या खुशबीर की बात मान कर तेजो को शादी करनी होगी?

क्या तेजो की शादी अब अंगद से होगी?

इन् सभी सवालों के जवाब के लिए जुड़े रहिये rocknroll.in के साथ।

और भी अपडेट पढ़िए -

सीरियल अपडेट समय पर पाने के लिए हमारे पेज को ज्वाइन और फॉलो जरूर करे। www.facebook.com/rocknrollhindilyrics

दोस्तों क्या होने वाला है अगले एपिसोड में ! तब तक बने रहिये रॉक एन रोल के साथ!!

Comments