- Get link
- X
- Other Apps
Pinned Post
Udaariyaan 4th November 2021 Spoiler Alert - Fateh aur Tejo Ne Talaak Ke Kaagajaat Par Hastaakshar Kiye
- Get link
- X
- Other Apps
उडारियाँ 4 नवंबर 2021 स्पॉयलर अलर्ट - फतेह और तेजो ने तलाक के कागजात पर हस्ताक्षर किए
Udaariyaan 4th November 2021 Spoiler Alert - Fateh aur Tejo Ne Talaak Ke Kaagajaat Par Hastaakshar Kiye
पिछले एपिसोड में हमने देखा की गुरप्रीत तेजो से जैस्मीन के बारे में फतेह को सब सच बताने के लिए बिनती करता है। वह कहती है की जैस्मीन फतेह के लिए सही लड़की नहीं है।
गुरप्रीत की बात मान कर आखिर तेजो फतेह को जैस्मीन की सारी सच्चाई बता देती है। वो ये भी बताती है की जैस्मीन ने अपना नहीं बल्की उनके पापाजी का पासपोर्ट जलया था, जिस से वह फतेह को अपने प्यार के जाल में फांस सके।
फतेह जैस्मीन से सच कहने के लिए बोलता है, फतेह बार बार पुछता है की जो तेजो ने कहा क्या वो सच है। जैस्मीन के तो होश ही उड़ चुके हैं और वो फतेह को कुछ भी नहीं कह पाती।
फतेह को उसका जवाब मिल जाता है। वह दुःखी हो कर अपने प्यार का ऐसा मजाक बना देख, आँखों में आंसू लिए वहाँ से चला जाता है।
यह भी पढ़े: उडारियाँ 5 नवंबर 2021 स्पॉयलर अलर्ट - खुशबीर ने रोकी फतेह और जैस्मीन की शादी
लेकिन शैतान की नानी जैस्मीन, जिसे जरा सी भी शर्म नहीं है, वो सब बातों के लिए तेजो को दोषी तेहराती है। इस बार लेकिन तेजो के सब्र का बांध टूट चूका है, वो भी जैस्मीन को खींच कर थप्पड़ जड़ देती है।
मगर मोटी चमड़ी की जैस्मीन थप्पड़ खाने के बाद भी तेजो को चुनौती देती है की वो फतेह से शादी कर के रहेगी और कोई भी उसे रोक नहीं पाएगा।
अगले दिन वकील फतेह और तेजो को कोर्ट ले जाने के लिए घर आता है, लेकिन फतेह रात से ही घर नहीं लौटा है। सिमरन को लगता है की शायद फतेह नहीं चाहता की उसका और तेजो का तलाक हो, इस लिए वो कहीं चला गया है।
आज के एपिसोड में हम देखेंगे की अंगद तेजो को अपनी नई जिंदगी के लिए ऑल द बेस्ट कहता है।
वही कोर्ट में, जज फतेह और तेजो को तलाक के कागजजात पर साइन करने को कहेगा, उनके साइन करते ही उन दोनो की शादी ख़त्म हो जाएगी।
तो दोस्तो, क्या फतेह और तेजो पेपर साइन कर पायेंगे?
क्या फतेह और तेजो एक दूसरे से हमशा के लिए दूर हो जाएंगे?
कृपया अपने विचार नीचे कमैंट्स में बताएं।
और भी अपडेट पढ़िए -
- तेजो हुई इम्प्रेस, अंगद से गहरी हुई दोस्ती
- फ़तेह ने खोला तेजो के साथ करवाचौथ का व्रत
- फ़तेह और अंगद ने मिलकर बचाई तेजो की जान
- फ़तेह रहा भूखा और जैस्मिन ने तोडा करवाचौथ का व्रत
सीरियल अपडेट समय पर पाने के लिए हमारे पेज को ज्वाइन और फॉलो जरूर करे। www.facebook.com/rocknrollhindilyrics
दोस्तों क्या होने वाला है अगले एपिसोड में ! तब तक बने रहिये रॉक एन रोल के साथ!!
ankit-gupta
gurnam-bhullar
isha-malviya
priyanka-choudhary
ravi-dubey
sargun-mehta
spoilers
udaariyaan
udaariyaan-written-update
written-update
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment