- Get link
- X
- Other Apps
Pinned Post
- Get link
- X
- Other Apps
अनुपमा सीरियल अपडेट
अनुपमा 1 नवम्बर 2021 रिटन अपडेट हिंदी में - टूटी हुई अनुपमा को मिला कान्हा जी और अनुज का साथ
Anupama 1st November 2021 Written Update In Hindi - Tuti Hui Anupama Ko Mila Kanha Ji Aur Anuj Ka Sath
Written Update
अनुपमा में अभी तक आपने देखा की अनुपमा बापूजी और मामाजी का आशीर्वाद लेके अपनी नयी जर्नी स्टार्ट करती है। बा और वनराज के बोले हर शब्द का बोझ अनुपमा अभी तक उठा नहीं पा रही इसिलए समर से थोड़ी देर अकेले रहने की बात करती है। समर अनुपमा से प्रॉमिस लेता है की वह उसके पास जल्दी ही आ जाएगी।
अनुज भी अनुपमा के लिए परेशान होता है की कहीं उसकी वजह से अनुपमा पर कोई आंच तो नहीं आएगी। वह अनुपमा को फ़ोन लगता है लेकिन अनुपमा अपने होश में ना होने वजह से फ़ोन नहीं उठाती। अनुज समर को फ़ोन करता है और सारी बात जान लेता है। वह भी अनुपमा और समर के पास पहुँचता है।
बापूजी पूजा करते हुए रोते है और भगवान के सामने संकल्प लेते है जिन लोगो ने अनुपमा को रुलाया,घर से निकाला है वो जब तक उससे वापस आने की भीख ना मांगे तब तक अखंड दीपक जलेगा।
अनुपमा पुरे मान, सम्मान और स्वाभिमान के साथ घर से बाहर कदम रख चुकी है। अनुपमा खुद को सँभालने के लिए पार्क में जाकर बैठती है। अनुज अनुपमा को सँभालने के लिए पहुँचता है लेकिंन अनुपमा को कान्हा जी दिखाई देते है जो उसे हिम्मत देते है की उसकी सारी परेशानी दूर हो जाएगी। अनुपमा को रोने की जरुरत नहीं है।
अनुपमा कान्हा जी से गले लग कर बहुत रोती है। थोड़ी देर में पता चलता है की वह बच्चा फैंसी ड्रेस कॉम्पीशन के लिए तैयार हो कर वहा आया था, उसकी माँ उसे ले जाती है।
अनुज दूर से देखता है की अनुपमा ठीक है। उसे भी चैन पड़ता है। अनुपमा उठती है और मुँह धो कर पार्क से निकल कर अपनी माँ के घर पहुँचती है। समर और अनुपमा उसकी नानी के घर पहुँचते है।
अनुपमा की माँ उसका पूरा सम्मान करती है और उसे सम्मान के साथ जीवन में आगे बढ़ने का हौसला देती है।
अनुपमा कहती है की भगवान की कृपा से उसे बापूजी, समर, नंदनी, पाखी, किंजल, प्यारी सी माँ और इतना अच्छा दोस्त है।
तभी पीछे समर अनुज के साथ खड़ा होता है। अपनुमा और उसकी माँ दोनों मिलकर अनुज का धन्यवाद् करते है।
अनुपमा की माँ एक अच्छी माँ होने का श्रेय अनुपमा को देती है क्योकि अनुपमा एक अच्छी माँ है और उसी की माँ ने अनुपमा से अच्छी माँ बनना सीखा है।
उधर वनराज गुस्से से भौखला कर अनुपमा की नेम प्लेट दरवाजे से निकल कर फेक देता है। वनराज कहता है की अनुपमा की इस घर में कोई जगह नहीं है और न ही उसकी नाम प्लेट की।
अनुज अनुपमा को एम्लोईस अकोमोडेशन देने के बात करता है अनुपमा मना कर देती है।
अनुज आज जो हुआ उसके लिए अनुपमा को सॉरी कहता है। अनुपमा कहती है की जरा भी सॉरी कहने की जरूरत नहीं। मैंने यही गलती पूरी जिंदगी करि है दुसरो की गलत सोच के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया।
देखते है दोस्त क्या होने वाला है अनुपमा के जीवन में नया ?
क्या बा और वनराज को जल्द ही होगा अपने किये पर पछतावा ?
क्या पाखी भी देगी अपनी माँ का साथ और छोड़ देगी शाह परिवार ?
और अपडेट पढ़िए -
सीरियल अपडेट समय पर पाने के लिए हमारे पेज को ज्वाइन और फॉलो जरूर करे। www.facebook.com/rocknrollhindilyrics
रॉक एन रोल के साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद् !
anupama
anupama-written-update
deepa-shahi
gaurav-khanna
hotstar
madalsa-sharma
ranjan-shahi
romesh-kalra
rupali-ganguly
star-plus
sudhanshu-pandey
tv-serials
written-update
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment