Pinned Post

Udaariyaan 27th October 2021 Spoiler Alert EP 195 - Kya Jas Khol Dega Fateh Ke Aage Jaismine Ki Pol

उडारियाँ अपडेट टीवी से 24 घंटे पहले 

उडारियाँ 27 अक्टूबर 2021 स्पोइलर अलर्ट एपिसोड 195 - क्या जस खोल देगा फ़तेह के आगे जैस्मिन की पोल 

Udaariyaan-27th-October-2021-Spoiler-Alert-EP-195-Kya-Jas-Khol-Dega-Fateh-Ke-Aage-Jaismine-Ki-Pol

Udaariyaan 27th October 2021 Spoiler Alert EP 195 - Kya Jas Khol Dega Fateh Ke Aage Jaismine Ki Pol  

Written Update

उडारियाँ में अभी तक आपने देखा की जस को बेहोश करके तेजो और फ़तेह पुलिस स्टेशन जाकर जस के खिलाफ सबुत की तलाश करते है।  

पुलिस स्टेशन से पता चलता है की जहा जस की माता कैद है वह जस के खिलाफ कोई सबुत मिल सकता है। फ़तेह खुशबीर जी को फ़ोन लगा कर सारी बात बता देता है और उनसे बड़ी जेल में सिफारिश के लिए बात भी करता है। 

तेजो और फ़तेह को कुछ क्लू मिलता है जिसकी जड़ तक पहुंचना जरुरी है। उधर जस को आ गया है होश और वो तेजो को सामने ना पाकर सबको डरा धमका के पूछ ताछ में लगा होता है। तेजो की मम्मी उसे फ़ोन करके जल्दी घर आने के लिए बोलती। तेजो घर पहुँचती है और देखती है घर की हालत ख़राब कर दी है जस ने। तेजो को बिना बताके जाने के लिए सुनाता है। 

तेजो अपनी माँ और बाकि लोगो को उनकी सफलता के बारे में बताती है। जैस्मिन भी जल्दी जल्दी किचन में अपना लंच तैयार कर अकादमी जाने के लिए निकल जाती है। फ़तेह भी सीधा अकादमी पहुँचता है और जैस्मिन को बता देता है की सबूत हाथ लगने ही वाला है और फिर जस से छुटकारा !जैस्मिन के ये सुनते ही होश उड़ जाते है। 

फ़तेह के सामने चक्कर आने का नाटक कर जस से मिलने के लिए निकल जाती है। रस्ते में से जस को कॉल लगा कर उसे मिलने बुलाती है। जैस्मिन जस से कहती है फ़तेह को कुछ सबुत मिला है।  फिर जस का दिमाग घूमता है की तेजो और फ़तेह कही साथ में तो नहीं थे। 

जस तेजो के घर न लौट कर फ़तेह के ऑफिस पहुँच जाता है और उसे कैद कर लेता है।  खुशबीर जी से फिरौती मांगने की धमकी देता है। जस कहता है की तेरी ऐसी हालत करूँगा की तू सबुत का नाम ही भूल जायेगा। 

उधर तेजो को जस के घर न पहुंचने पर शक होता है की कही वो फ़तेह के पास तो नहीं पहुँच गया तो वह फ़तेह को फ़ोन लगाती है।  जस फ़तेह का फ़ोन फेक कर तोड़ देता है।    

अब क्या जस जैस्मिन का भांडा फोड़ सकता है ?

क्या फ़तेह को हुआ है जस पर शक की कैसे पता चल सबुत के बारे में ?

और भी रिटन अपडेट पढ़े -

तेजो फ़तेह को हुआ मिलान, मिला जस के खिलाफ बड़ा साबुत 

तेजो करेगी जस पर अटैक, फ़तेह देगा साथ 

तेजो है लाचर और फ़तेह है बेखबर 


देखते है दोस्तों क्या होने वाला है अगले एपिसोड में ! तब तक बने रहिये रॉक एन रोल के साथ !!    

Comments