Pinned Post

Udaariyaan 21st October 2021 Spoiler - Jas Band Baja Aur Police Leke Pahuncha Fateh Ke Ghar Tejo Ko Sath Le Jane

उडारियाँ 21 अक्टूबर 2021 स्पोइलर हिंदी में - जस बैंड बाजा और पुलिस लेके पहुंचा फ़तेह के घर, तेजो को अपने साथ घर ले जाने 

Udaariyaan-21st-October-2021-Spoiler-Jas-Band-Baja-Aur-Police-Leke-Pahuncha-Fateh-Ke-Ghar-Tejo-Ko-Sath-Le-Jane

उडारियाँ अपडेट टीवी से 24 घंटे पहले एपिसोड 190 

उडारियाँ में अभी तक आपने देखा की कैसे जस और जैस्मिन ने मिलकर तेजो का किडनैप कराया और सबको डराने की कोशिश करी।  जस तेजो के ऊपर शादी का दवाब बनाये हुए है क्योकि उसे जैस्मिन ने आकर वकील की बोली हुई सारी बातें बता दी। 

जस का इरादा और मजबूत हो गया है।  जैस्मिन फ़तेह के घर से जेवर ला लाकर जस को पकड़ाए जा रही है। तेजो को किसी भी कीमत पर वह घर से निकलना चाहती है फ़तेह को पता नहीं क्यों जैस्मिन पर शक नहीं होता। 

घर में सभी लोग जस की बढ़ती हुई हिम्मत को लेकर परेशान होते है। जस ने तेजो का जाने दिया क्योकि वह उसको डरा डरा`कर उसको अपने पास आने पे मजबूर करना चाहता है। 

तेजो घर पर सबके बीच बैठी होती है और फ़तेह और अमरीक बात करते है की इस जस को कैसे मज़ा चखाया जाये और उसकी हिम्मत नहीं की घर पे कदम रख दे। 

तभी थोड़ी देर में जस बैंड बाजा लेकर घर के अंदर पहुँच जाता है और पीछे होती ही पुलिस, सब देखते रह जाते है।

और भी रिटन अपडेट पढ़े -

देखना यह है की क्या फ़तेह को अरेस्ट करेगी पुलिस ?

क्या तेजो को जस की बात माननी पड़ेगी ?

क्या फ़तेह कुछ भी नहीं कर पायेगा तेजो के लिए?

देखते है आने वाले अगले एपिसोड में !


Comments