Pinned Post

Udaariyaan 18th October Spoiler - Tejo Par jass Ne Kiya Jaanleva Hamla

उडारियाँ 18 अक्टूबर अपकमिंग प्रोमो एपिसोड 187 - तेजो पर जस्स ने किया जानलेवा हमला 

Udaariyaan-18th-October-Spoiler-Tejo-Par-jass-Ne-Kiya-Jaanleva-Hamla

दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है की जैस्मिन अपनी जिद्द पूरी करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। 

शुरू से ही उसने जो चाहा वो पाने के ज़मीन आसमान एक कर दिया था। 

तेजो को जेल भेजने की साजिश जब फेल हुई और फ़तेह के सामने तेजो का मान और भी बढ़ गया जब फ़तेह को तेजो ने इन्वेस्टर से बात करके उसे बिना किसी परेशानी के बाहार निकला। 

जैस्मिन का सर फिर एक बार तेजो के एहसान में झुक गया। 

जैस्मिन का फितूर अब सर चढ़ कर बोल रहा है, वह तेजो को अपनी और फ़तेह की लाइफ से निकलने पर उतारू है और हो सकता है ये तेजो की जान भी ले ले। 

जी हाँ , तेजो की जान का सौदा जैस्मिन कर सकती है जस के साथ क्योकि उसने जस को बदला लेने के लिए उकसाया है और अपने कंगन देकर उसे अपनी बातों में फसाया भी है। 

दशहेरा के मौके पे जब पूरा विर्क परिवार साथ में है, कैंडी के साथ खुशियां मना रहा है। जैस्मिन सबकी आँखों में धूल झोक के तेजो को अकेले में लेजा के जस से हमला कराने का प्लान बना रही है। 

जस अपने गिरफ्तारी का बदला तेजो से लेना चाहता था और जैस्मिन ने उसे ये मौका बड़ी आसानी से दे भी दिया।

यह भी पढ़े - जैस्मिन और जस्स बने क्राइम पार्टनर 

यह भी पढ़े - क्या अब भी प्यार है तेजो फ़तेह में 

यह भी पढ़े - फ़तेह बना मसीहा 

यह भी पढ़े - तेजो हुई गिरफ्तार 

अब देखना यह है की क्या फ़तेह तेजो की रक्षा कर पायेगा या फिर तेजो को जैस्मिन ले जाएगी सब से दूर ?

देखते है उडारियाँ के अगले एपिसोड में। 

रॉक एन रोल के साथ बने रहने के लिए धन्यवाद् ! 

Comments