Pinned Post

Anupama 21st October Spoiler - Anupama Ne Sabke Khilaf Jake Diya Anuj Ka Sath EP 400

अनुपमा 21 अक्टूबर 2021 स्पोइलर हिंदी में - अनुपमा ने सबके खिलाफ जाके दिया अनुज का साथ

Anupama 21st October Spoiler - Anupama Ne Sabke Khilaf Jake Diya Anuj Ka Sath EP 400

गरबा पंडाल में अनुपमा और अनुज की एंट्री होती है तभी अनजाने में कलरफुल स्टिकर्स उड़ने लगते है। सभी लोग अपना डांस छोड़ के उन दोनों की तरफ देखते है। दोनों एक कपल की तरह पंडाल में प्रवेश करते है। 

समर अनुज को गले लगा कर उसका स्वागत करता है। समर कहता है की सब कुछ कण्ट्रोल में है तो टेंशन की कोई बात नहीं। 

अनुज वनराज के पास जाकर खड़ा होता है और कहता है की आप चिंता न करे कुछ नहीं होगा। वनराज को अनुज की बात समझ नहीं आती। 

अनुज समझ जाता है की समर ने किसी को कुछ नहीं बताया।  वह गुस्से से समर के पास जाता है और उसे उसी वक्त अपने पापा को सब बताने के लिए कहता है। समर आनाकानी करके वहा से गायब हो जाता है। 

रोहन भी उसी जगह पहुंच गया और मौके की तलाश मे घूम रहा होता है। तभी अनुपमा बा के लिए पानी लेने आती है और रोहन उस पर पीछे से वार करने के रोड उठता है। अनुज हाथ बढ़ा कर रोहन को रोकता है और पंडाल से बाहर ले जा कर उसे धमकी देता है की अगर उसने ऐसी कोई हरकत दुबारा करने की कोशिश तो क्या सोचा भी तो वह उसका वो हाल करेगा जो उसने इमेजिन नहीं किया होगा। 

अनुज उसे प्यार का सही मतलब समझाता है और वो जो नंदनी के साथ करने की कोशिश कर रहा है वह सिर्फ उसकी जिद्द है। अनुज उसके पिता का सच सबके सामने लाने की बात करता है। रोहन अनुज की बात सुन कर दंग रह जाता है की इसको कैसे पता ? 

अनुज रोहन को बड़े प्यार से नंदनी की लाइफ से जाने की धमकी दे डालता है।  अनुज अपनी 3 शर्ते भी रोहन के सामने रखता है अब रोहन कोई भी फैसला लेने की कंडीशन में नहीं है। उसे ना चाहते हुए अनुज की शर्त माननी पड़ेगी। 

जब अनुज ने सारी बात संभल ली तो बा आकर बिना संकोच के अनुज को वहा से जाने के लिए कह देती है। 

अनुज अपना टुटा दिल लेकर गोपी काका के साथ वहा से निकल जाता है। 

देविका अनुपमा को सुनाते हुए कहती है की जिसने तेरे लिए इतना कुछ किया समर नंदनी की जान बचाई और तूने उसका मान तक नहीं रखा।

 यह भी पढ़े 

अनुपमा अब देने वाली है अनुज का साथ। जाते हुए अनुज और गोपी काका को अनुपमा दौड़ कर रोक लेती है। 

बा के खिलाफ जाके अनुपमा अनुज को अपने साथ डांडिया खेलने के लिए कहने वाली है। 

क्या अनुज और अनुपमा जीतेंगे बेस्ट कपल का पुरस्कार !

क्या वनराज चुप चाप सब देखता रहेगा या करेगा नया कलेश ?

देखते है अनुपमा के अगले एपिसोड में !

Comments