Pinned Post

Anupama 19th October 2021 Written Update - Anupama Ko Mila Anuj Se Khas Tufa EP 398

अनुपमा  19 अक्टूबर 2021 रिटन अपडेट हिंदी में - अनुपमा को मिला अनुज से ख़ास तोफा

Anupama-19th-October-2021-Written-Update-Anupama-Ko-Mila-Anuj-Se-Khas-Tufa-EP-399

अनुपमा सीरियल लगातार सभी का दिल जीतता जा रहा है। 

यहाँ षड्यंत्र का खेल नहीं बल्कि एक आम औरत की जीवन की घटनाये चलती है।  जो सबके जीवन के हिस्से और किस्से दोनों से जुडी है। 

अनुपमा में अभी तक हमने देखा की समर ने रोहन को ललकारा और बदला लेने दशेहरा के दिन पहुँच गया लड़ने और हाथापाई के बाद रोहन के सर में लोहे की रोड से वार किया और डर के पहुंच गया अनुज के घर। 

अब अनुज अपने साथ समर को बाहर लेकर आता है जहा उसकी और रोहन की लड़ाई हुई।  इतने में समर को रोहन का फ़ोन आता है दोनों फ़ोन पे गरमा गर्मी दिखाते है।  अनुज फिर से समर की डांट लगता है की जब आग लगी हो तो पानी डालते है और तूने हवा मार दी है। अब पता नहीं क्या होगा। 

समर ने रोहन को रात में होने वाले कॉमन गरबे में बुला लिया और रोहन ने आने का दावा भी कर दिया। 

समर अब रोहन को ललकार कर डर रहा है इसके लिए उसने अनुज को अपने साथ रात के गरबे में रुकने के लिए कहा ताकि रोहन कोई गड़बड़ ना कर पाए और अनुपमा भी अनुज के होते हुए परेशान न हो।

अनुज ने समर को आने के लिए हाँ तो कर दी है लेकिन उसे डर है की कहीं उसकी वजह से अनुपमा किसी मुसीबत में ना पड़ जाये। 

अनुज अनुपमा के लिए स्पेशल आर्डर पर लहंगा बुक कर देता है बिना ये जाने की वह उसको कभी लहंगा दे पायेगा या नहीं। 

तभी वहा पर देविका आ जाती है और अनुज के दिल का हाल जानकार, अपने नाम से अनुपमा को वो लहंगा देने का वादा करती है।

समर घर पहुँचता है, वनराज उसे पुलिस स्टेशन चलने के लिए कहता है।  समर ये कह कर टाल देता है की वह आज त्यौहार के दिन कोई नेगेटिव बात नहीं करना चाहता। 

वनराज कहता है की अगर समर कम्फर्टेबले नहीं है तो आज नहीं जाते, कल चलेंगे पुलिस स्टेशन। 

उधर किंजल शाम की तैयारी में अनुपमा के पीछे पड़ी होती है।  किंजल जिद्द करती है की अनुपमा को लहंगा ही पहनना पड़ेगा लेकिन अनुपमा के पास कोई भी लहंगा नहीं है।  तभी देविका आकर उसे वह लहंगा गिफ्ट करती है। 

अनुपमा लहंगा देख कर बहुत खुश हो जाती है क्योकि उसमे सारे रंग उसके पसंद के होते है।  लहंगे में रखा एक नोट जिसमे लिखा था की "लेहंगा आर्डर करने के लिए आपका धन्यवाद् अनुज कपाड़िया जी "  वह निकल के गिर जाता है और उड़ कर पहुँच जाता है वनराज शाह के जूते के पास। 

जैसे वह नोट पढता है तभी पाखी अनुपमा को मिले उस गिफ्ट की तारीफ कर रही होती है। 

क्या वनराज चुप बैठेगा? क्या अनुज और अनुपमा पर फिर एक बार ऊँगली उठेगी ? क्या समर रोहन से अकेले निपट पायेगा? अनुज ने क्या इंतेज़ाम किये है रोहन को गरबा नाईट से दूर रखने के लिए ?

देखते है अनुपमा के अगले एपिसोड में !

यह भी पढ़े 

Comments