Pinned Post

Anupama 18 October 2021 Written Update - Samar Ne Liye Rohan Se Badla EP 398

अनुपमा  18 अक्टूबर 2021 रिटन अपडेट हिंदी में - समर ने लिया रोहन से बदला, क्या अनुज करेगा मदद

Anupama-18-October-2021-Written-Update-Samar-Ne-Liye-Rohan-Se-Badla-EP-398

रॉक एन रोल में आपका स्वागत है। 

दोस्तों, अनुपमा सीरियल स्टार प्लस पर आता है और अभी न० 1 पर अपनी पकड़ बनाये हुए है। 

अभी तक अनुपमा में हमने देखा की कैसे अनुज और समर, नंदनी को ढूंढने में कामयाब होते है। अनुपमा अपनी डांस अकादमी में कुकिंग कॉम्पीशन भी अच्छे से हैंडल कर लेती है। 

घर पर सभी लोग नंदनी के लिए परेशान होते है लेकिन बा को परेशानी है तो केवल इस बात से के अनुज कपाड़िया क्यों हर बार इनकी हेल्प कर रहा है? क्यों अनुपमा के परिवार के लिए फिकरमंद है ? इसका ये सब करने के पीछे क्या सबब है ?

अब कोई ये बताये की, अनुज कपाड़िया जैसे बिज़नेस मैन को इन् लोगो से क्या मिल सकता है? वो तो अनुपमा की खुशी चाहता है, अब अनुपमा की ख़ुशी उसके परिवार के साथ है तो अनुज के लिए भी यह परिवार बहुत माईने रखता है।  ये बात वनराज और बा कभी नहीं समझ पाएंगे। 

इसके पीछे एक कारण यह भी है की काव्या ने कभी उसकी लाइफ के अलावा वनराज की फॅमिली के बारे में नहीं सोचा। तो ये दोनों कैसे मान सकते है की कोई बाहर वाला बिना किसी मतलब के भी इतना मेहरबान हो सकता है। 

खैर, जाने दो। आज समर ने अनुज की आधी बात सुन के ऐसा कदम उठा लिया है जिसके लिए उसे और अनुपमा को भरनी पड़ सकती है भारी कीमत। 

घर में हो रही दशेहरा की पूजा को बीच में छोड़ कर, बिना किसी को बताये समर पहुंच गया रोहन से हिसाब चुकता करने। 

किसी को घर में कानोकान खबर तक नहीं हुई की ये लड़का कब, कहाँ और क्यों गया है।  पूजा करते करते अनुपमा को एहसास हुआ की समर किसी मुसीबत में है। वह सबको बोलती है की समर को ढूंढो कहा गया है उसका दिल घबरा जाता है।  

समर रोहन के साथ हाथापाई करके, उसके साथ रोड से भी लड़ जाता है जिसमे रोहन के सर में चोट लग जाती है। 

समर घबरा कर अनुज के घर पहुँच जाता है, अनुज को जैसे ही सारी बात पता चलती है वह समर पर गुस्सा करता है और जोश में होश न खोने की सलाह देता है। तभी अनुपमा का कॉल समर के फ़ोन पर आता है और अनुपमा समर की आवाज़ सुनकर घबरा ना जाये इसके लिए वह एक मैसेज भेज देता है की समर अपने किसी दोस्त का एक्सीडेंट होने पर उसके साथ है। 

मैसेज मिलते ही घर में सब लोग शांत हो जाते है।

यह भी पढ़े - अनुज बना फरिश्ता 

यह भी पढ़े - वनराज ने दिया अनुपमा का साथ 

यह भी पढ़े - अनुज ने क्या देखा बुरा सपना 

यह भी पढ़े - क्या वनराज में बदलाव आएगा 

यह भी पढ़े - क्या अनुपमा का फैसला सही है 

अनुज को फ़िक्र है की रोहन की वजह से समर किसी मुसीबत ने ना फंस जाये। 

अब देखना यह है की क्या अनुज अपनी सीमा से आगे बढ़ कर समर की मदद करता है या नहीं ?

अगले एपिसोड के रिटन अपडेट के साथ फिर मिलेंगे, तब तक के लिए धन्यवाद !

Comments